उत्साह से मनाया स्वस्त्ययन सीनियर सेकेन्डरी स्कूल का वार्षिक महोत्सव

0
Ganga Prabha News

17 फरवरी को स्वस्त्ययन सीनियर सेकेन्डरी स्कूल का वार्षिक महोत्सव, “बोध कलश” नृत्य, नाटक और संगीत के साथ उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल, जगमोहन सोनी Miet के प्रबंधनिदेशक श्री डा. बहादुर सिंह बिष्ट जी, विद्यालय की निदेशिका Mrsरजनीकांता बिष्ट जी, उप प्रधानाचार्या Mrs दीपशिखापंत द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात संगीत अध्यापक द्वारा पेश की गई वंदना ने माहौल को आनंदित कर दिया। साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यकलापों में 480 मेडल, प्रशस्ति पत्र व विद्यालय में विगत सत्र 2022/23 के सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के टॉपर रहे अथर्व सिंह को 95.4 प्रतिशत अंकों के लिए पुरस्कार स्वरूप 5001/- रु. नगद व रुद्रप्रताप सिंह को 94.6 प्रतिशत अंकों के लिए व आयुष कार्की को 92.4 प्रतिशत अंकों के लिए 2100/- रु. दिए गए। कार्यक्रम की श्रृंखला में, कक्षा 1 ने तराना छेड़ा तो वहीं कक्षा 2 के नन्हे-मुन्ने बच्चों नें शैलेश मटियानी द्वारा रचित भरत- मिलाप का बखूबी मंचन किया। कक्षा 3 ने संगीत दक्षता का परिचय अपने औरकेस्ट्रा बैंड पर लयवद्ध गीत को गाकर दिया। वहीं शास्त्रीय संगीत व नृत्य प्रस्तुति कर, कक्षा 4,5 एवं 6, 7 के विद्यार्थीयों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा 8 की “युवा संसद” में दर्शकों के प्रश्न और विद्यार्थियों के जवाब थे । जिसकी सभी नेभूरि-भूरि प्रशंसा की। कक्षा 11 ने कृष्ण- कर्ण संवाद नाट्य रूपांतरण से मनमोहक प्रस्तुति दी। इस भव्य आयोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी कक्षा 9 को मिली। समन्वयक श्रीमती पूनम नेगी, श्रीमती

मुक्ता नेगी समस्त शिक्षकगण ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में बच्चों के अभिभावकों से कहा कि वे “बच्चों के गाइड बने कैरियर चुनने हेतु उनपर दबाब न बनाएँ, दबाब में रहकर बच्चे सफल नहीं हो सकते। सर्वप्रथम उन्हें एक उत्तम् नागरिक बनने दें।

इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका Mrs रजनीकांत बिष्ट जी ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करना चाहिए व उन्हें देश का आदर्श नागरिक बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। ऐसे कार्यक्रम विद्यालय में होने चाहिए जो विद्यार्थियों में चिंतन कौशल विकसित करें।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 की विद्यार्थी मानसी एवं चारु ने बखूबी किया। आभार के साथ कार्यक्रम का समापन कक्षा 7 ने किया। विद्यालय के प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *