बनभूलपुरा हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा
हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा पर बड़ा खुलासा हुआ है, अब तक पेट्रोल बम बनाने वाले दंगाईयों समेत कुल 68 दंगाई गिरफ्तार हो चुके है। नैनीताल एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा में 10 और दंगाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हिंसा के वांटेड चल रहे 6 दंगाइयों में से दो दंगाई तसलीम और वसीम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है , पीएसी जवानों से लूटे गए कारतूस और मेगजीन भी इन दंगाईयों से बरामद कर ली गई हैं। इन दंगाईयों को हुई हिंसा के लिए पेट्रोल सप्लाई करने वाला आरोपी “अरबाज” था जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि अब तक बनभूलपुरा हिंसा में 68 दंगाइयों की गिरफ्तारी के साथ साथ लूट गया सामान भी बरामद किया जा रहा है वही दूसरी ओर इस घटना का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक अब भी फरार है, जिसे ढूंढने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। उसकी संपत्ति कुर्क की जा चुकी है और अब उसके बैंक खाते भी खंगाले जा रहे है ।

