Haldwani के बनभुलपुरा में पुलिस और पत्रकारों पर पथराव, कई वाहन भी जला डाले

0
Ganga Prabha News

Haldwani में बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस फोर्स और पत्रकारों पर हुआ पथराव, कई वाहन जलाए गए और कई लोग घायल भी हुए।
दरअसल थाना बनभूलपुरा के अंतर्गत मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को आज नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया है। इस बात से नाराज कार्रवाई के दौरान मलिक के बगीचे के आसपास के रहने वाले तमाम अराजक तत्वों ने पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के ऊपर जमकर पथराव किया है कार्यवाही के दौरान अल्लाह हु अकबर के नारों के साथ वह उपस्थित मुस्लिम समुदाय के लोग पुलिस फोर्स पर हावी होने लगे इस पथराव में कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने अराजक तत्वों पर बल पूर्वक कार्यवाही भी की।

पुलिस ने आसु गैस के गोले भी छोड़े, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया की मदरसे एवं नमाज वाली जगह पर कब्जा पूरी तरह से अवैध है।
हाल ही में मालिक के बगीचे की कुछ एकड़ जमीन के साथ अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को सील कर दिया गया था जबकि आज इस अवैध मदरसे और नमाज स्थल को ध्वस्त कर दिया गया है कार्रवाई के दौरान पथराव करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है।
पर सवाल यह उठता है की क्या कुमाऊं का द्वार इस तरह की अपराधिक घटना के बाद सुरक्षित है? क्या भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा? अगर हां तो कब और कैसे यह भी एक बड़ा सवाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *