नैनीताल में मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम धामी का जनसंवाद और विकास कार्यों का जायज़ा
गुरुवार तड़के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में मॉर्निंग वॉक करते हुए शहर का माहौल जाना। शांत झीलनगरी की गलियों से गुजरते हुए उन्होंने स्थानीय निवासियों, पर्यटकों और स्कूली बच्चों से अनौपचारिक बातचीत की। बुधवार रात शहर पहुंचने के बाद सीएम धामी सुबह सात बजे एटीआई से पैदल पंत पार्क की ओर रवाना हुए। रास्ते में वह रुककर लोगों की समस्याओं और सुझावों को सुनते रहे, साथ ही ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से उनकी परिस्थितियों पर भी चर्चा की।
पंत पार्क पहुंचकर मुख्यमंत्री ने नयना देवी मंदिर में बन रहे नए प्रवेश द्वार और परिसर में जारी सौंदर्यीकरण कार्यों का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विकास कार्य निर्धारित समय में पूरे किए जाएं। धामी ने बताया कि मानसखंड मिशन के तहत मंदिर को और भव्य रूप देने के लिए 11 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिनसे कई योजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय फड़ में लोगों के साथ चाय भी बनाई और उनके साथ क्षेत्रीय समस्याओं पर खुलकर बात की। उन्होंने ठंड बढ़ने के कारण सभी रैन बसेरों में उचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए। इस निरीक्षण दौरे में कई वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी साथ रहे।
