गोवंश अवशेष मिलने से हल्द्वानी में बवाल, पुलिस की तत्परता से बड़ा विवाद टला

0
Ganga Prabha News

हल्द्वानी में रविवार रात तनाव तब बढ़ गया जब बरेली रोड स्थित एक मंदिर के पास गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना फैल गई। कुछ ही मिनटों में बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और करीब चार घंटे तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। बढ़ती भीड़ और संभावित खतरे को देखते हुए आसपास की दुकानें जल्दबाज़ी में बंद कर दी गईं। मंदिर मार्ग की दुकानों पर भी तुरंत ताले जड़ दिए गए। इसी दौरान शमा डीलक्स रेस्टोरेंट खुला देखकर भीड़ भड़क उठी, जिसके बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट को बंद कराया।

शाम करीब साढ़े सात बजे सूचना मिलते ही कई युवक नारों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। हालात को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न थानों की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ लगातार बढ़ती गई। उग्र युवकों ने एक कार और रेस्टोरेंट पर पथराव किया, जिससे रेस्टोरेंट के शीशे टूटकर सड़क पर बिखर गए। अंदर मौजूद लोग किसी तरह बाहर निकले। भीड़ ने पुलिस पर भी पत्थर फेंके, जिसके बाद स्थिति काबू में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और कई लोगों को हिरासत में लिया गया।

तनाव बढ़ता देख महापौर गजराज सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत रहने की अपील की। पुलिस द्वारा आसपास के मकानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि अवशेष एक कुत्ता उठाकर लाया था और मंदिर के पास छोड़ गया था। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और पीएसी सहित अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर पैरामिलिट्री फोर्स भी बुलाने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *