पवलगढ़-मनकंठपुर में विकास का नया अध्याय: मनोज पाठक जी ने किया लोकार्पण
पवलगढ़-मनकंठपुर, 13 नवंबर 2025 — भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख श्री मनोज पाठक जी ने ग्राम पवलगढ़-मनकंठपुर में जनसुविधा और विकास को सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया। उन्होंने श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर के समीप नहर पर निर्मित मजबूत लोहे के स्तंभों और सुदृढ़ आधार से तैयार सुरक्षित मार्ग संरचना का लोकार्पण किया।
यह नया मार्ग ग्रामीणों को नहर के तेज़ जल प्रवाह से सुरक्षा प्रदान करते हुए उनके दैनिक आवागमन को सहज और सुरक्षित बनाएगा। इस निर्माण से अब ग्रामीणों को मंदिर और आसपास के क्षेत्रों तक पहुँचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
लोकार्पण अवसर पर श्री मनोज पाठक जी के नेतृत्व में गंगाधारी शिवभक्त सम्मान एवं प्रभु लीला मंचन कार्यक्रम का भी भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामवासी शामिल हुए। कार्यक्रम में शिवभक्तों को सम्मानित किया गया और धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक एकता का संदेश दिया गया।
ग्रामवासियों ने इस जनहितकारी कार्य के लिए श्री पाठक जी का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मनोज पाठक जी के निरंतर प्रयासों से गाँव में विकास, सुरक्षा और सौहार्द का वातावरण सशक्त रूप से स्थापित हो रहा है।
