दरारों से जूझ रही लोअर मॉल रोड, छह माह तक बंद रहेगा रास्ता

0
Ganga Prabha News

नैनीताल की लोअर मॉल रोड एक बार फिर खतरे में आ गई है। सात साल बाद सड़क के करीब 15 मीटर हिस्से में गहरी दरार और एक फीट धंसाव दिखाई देने पर लोक निर्माण विभाग ने इस हिस्से को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया। विभाग का कहना है कि लगभग 200 मीटर क्षेत्र पर स्थायी उपचार कार्य किया जाएगा, जिसके लिए सड़क छह माह तक यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगी। लगातार लापरवाही से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।

साल 2018 में भी सड़क का 25 मीटर भाग झील में समा गया था। उस समय 82 लाख की लागत से जियो बैग और जीआई पाइपों के सहारे अस्थायी सुधार किया गया। इसके बाद टीएचडीसी ने विस्तृत अध्ययन कर लगभग चार करोड़ रुपये की डीपीआर बनाई और शासन ने 3.48 करोड़ की मंजूरी भी दी। हालांकि, निविदा प्रक्रिया में कई बार असफलता के बाद नौवें प्रयास में ठेकेदार तो मिला, लेकिन स्थायी मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका। तब से विभाग दरारों को अस्थायी तौर पर कंक्रीट से भरकर संभालता आ रहा है।

रविवार को हुई बारिश से सड़क नौ इंच धंस गई और बड़ी दरार उभर आई। अब प्रभावित हिस्से को तिरपाल से ढककर बचाने का प्रयास किया जा रहा है। अभियंताओं के अनुसार, लोअर मॉल रोड का 190 मीटर क्षेत्र संवेदनशील है। वर्तमान में यातायात अपर मॉल रोड से चलाया जा रहा है और जल्द ही सूचना कार्यालय के पास नया डायवर्जन तैयार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *