निर्विरोध जीते प्रधान की मौत से गांव में मातम, पेड़ से लटका मिला शव
पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील के दूरस्थ ननकुड़ी गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। हाल ही में ग्राम प्रधान पद पर निर्विरोध चुने गए 40 वर्षीय संजय कुमार पुत्र फकीर राम का शव गांव के समीप एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में शोक और सन्नाटा फैल गया।
बुधवार रात को अस्कोट पुलिस को सूचना दी गई कि ननकुड़ी प्राथमिक विद्यालय के पास एक बांज के पेड़ पर किसी व्यक्ति का शव लटका है। सूचना मिलते ही एसआई बसंत पंत के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। टीम ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि संजय कुमार लंबे समय से मानसिक तनाव और अवसाद से गुजर रहे थे। पुलिस को संदेह है कि इन्हीं कारणों से उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया होगा। हालांकि, मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा।
ग्राम प्रधान की असमय मौत से पूरा गांव गहरे शोक में डूब गया है। कुछ ही समय पहले उनकी निर्विरोध जीत से जहां गांव में खुशी और उत्साह का माहौल बना था, वहीं अब इस दुखद घटना ने सभी को हिला दिया है।
