हल्द्वानी में पुलिस का सत्यापन अभियान, मकान मालिकों पर गिरा जुर्माने का डंडा
हल्द्वानी में पुलिस ने किरायेदार सत्यापन को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। बिना सत्यापन रह रहे लोगों और लापरवाह मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। मंगलवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें बिहार और पीलीभीत से आए 41 व्यक्तियों को सत्यापन न होने पर थाने ले जाया गया। बाद में जरूरी कार्रवाई के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
एसएसपी के आदेश पर हल्द्वानी कोतवाली, काठगोदाम और मुखानी थाने की पुलिस ने मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया। इस दौरान लगभग 1050 लोगों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया और 1400 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई। जांच में सामने आया कि 17 मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था। ऐसे मामलों में पुलिस ने 83 एक्ट के तहत चालान करते हुए करीब 1.70 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। इसके अलावा अन्य गड़बड़ियों पर 24 लोगों से छह हजार रुपये का जुर्माना लिया गया। अभियान में कई थानाध्यक्ष और अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
