अब काठगोदाम डिपो से दौड़ेंगी उत्तराखंड परिवहन की सभी टेंपो ट्रैवलर

0
Ganga Prabha News

उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपने टेंपो ट्रैवलर संचालन में बड़ा बदलाव करते हुए अब सभी टेंपो ट्रैवलरों को काठगोदाम डिपो से संचालित करने का निर्णय लिया है। पहले यह वाहन हल्द्वानी और भवाली डिपो से भी संचालित हो रहे थे, लेकिन अब काठगोदाम डिपो को संचालन का एकमात्र केंद्र बना दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, निगम ने काठगोदाम और हल्द्वानी डिपो को चार-चार जबकि भवाली डिपो को दो टेंपो ट्रैवलर उपलब्ध कराए हैं। हालांकि, हल्द्वानी डिपो की चारों टेंपो ट्रैवलर अब काठगोदाम डिपो के अंतर्गत संचालित होंगी।

डिपो प्रभारी रघुवीर चौधरी के अनुसार, दो स्थानों से संचालन के कारण मुख्यालय को सूचना भेजने में समस्याएं आ रही थीं। इस भ्रम को खत्म करने और प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए मंडलीय अधिकारियों ने यह फैसला लिया है। इससे प्रशासनिक कामकाज में समन्वय बेहतर होगा और संचालन भी अधिक प्रभावी हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *