हल्द्वानी को मिला नया एजुकेशनल प्लेटफॉर्म – KAIIMT का भव्य उद्घाटन
हल्द्वानी, — शहर को हॉस्पिटैलिटी और मैनेजमेंट एजुकेशन के क्षेत्र में एक नई पहचान देने वाला संस्थान “कौशल एकेडमी इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (KAIIMT)” अब आधिकारिक रूप से शुरू हो चुका है।
कार्यक्रम की शुरुआत Fortune Hotel में संस्थान के स्टाफ और विद्यार्थियों की होटल मैनेजमेंट विभाग की विज़िट और शानदार ब्रेकफास्ट से हुई। इसके बाद सभी ने हल्द्वानी कैंपस का रुख किया, जहां हुआ एक भव्य उद्घाटन समारोह।
मुख्य अतिथि हल्द्वानी के मेयर श्री गजराज सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि दर्जा राज्य मंत्री श्री दिनेश आर्य, और प्रसिद्ध न्यूरो थैरेपिस्ट डॉ. कमला ध्यानी सहित कई सम्मानित हस्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
KAIIMT के फाउंडर व डायरेक्टर डॉ. गिरीश घुगतियाल ने संस्थान के विजन को साझा करते हुए बताया कि उनका उद्देश्य युवाओं को वैश्विक स्तर की शिक्षा और ट्रेनिंग प्रदान करना है।
इस अवसर पर:
🔹 संस्थान से पढ़कर सफलता प्राप्त करने वाले पूर्व छात्रों के अभिभावकों को किया गया सम्मानित
🔹 100 होनहार छात्रों को बिना ब्याज शिक्षा ऋण देने की घोषणा
🔹 विदेश में अध्ययन हेतु वीजा स्वीकृत होने वाले विद्यार्थियों को भी मिला विशेष सम्मान
कार्यक्रम का समापन Domino’s में प्रेरणादायक उद्बोधनों और उत्सव के साथ हुआ।
KAIIMT के आगमन से हल्द्वानी को न केवल एक नया संस्थान मिला, बल्कि युवाओं के करियर को भी एक नई दिशा और संभावनाएं मिली हैं।
