नेतृत्व और आत्मीयता का संगम: त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे मनोज पाठक के आवास
हल्द्वानी में आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सांसद माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज पाठक जी के आवास पर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने पाठक जी के परिवारजनों से आत्मीय मुलाकात की, जहां उनकी माता जी ने स्नेहपूर्वक उनका स्वागत किया।
इस गरिमामयी भेंट के दौरान हल्द्वानी महापौर गजराज सिंह बिष्ट, सभासद हरिमोहन अरोरा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सचिन शाह, पूर्व विधायक द्वाराहाट महेश नेगी, प्रदेश मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट, प्रतिभा जोशी, और विजयालक्ष्मी चौहान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह मुलाकात केवल एक शिष्टाचार भेंट नहीं रही, बल्कि संगठनात्मक समरसता, पारिवारिक भावनाओं और सामाजिक मूल्यों की सशक्त अभिव्यक्ति बनी, जिसने सभी उपस्थितजनों को आत्मीयता और प्रेरणा से भर दिया।
