IPL 2025 स्थगित: भारत-पाक तनाव के बीच टूर्नामेंट का भविष्य संशय में
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव, जिसे “ऑपरेशन सिंदूर” कहा जा रहा है, के चलते आईपीएल 2025 को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि टूर्नामेंट के बचे हुए मैच कब और कहां खेले जाएंगे। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और तब से यह दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीगों में शामिल हो गया है। हालांकि, सुरक्षा कारणों और चुनावों की वजह से पहले भी इसके आयोजन स्थल बदले जा चुके हैं। 2009 में पूरा सीजन दक्षिण अफ्रीका में खेला गया, जबकि 2014 में पहला चरण यूएई और दूसरा भारत में हुआ।कोरोना महामारी के चलते 2020 और 2021 में भी आईपीएल को यूएई में आयोजित करना पड़ा। इसके बाद 2022, 2023 और 2024 में टूर्नामेंट सफलतापूर्वक भारत में ही संपन्न हुआ। 2025 में एक बार फिर हालात चुनौतीपूर्ण हो गए हैं। ऐसी अटकलें हैं कि यदि हालात जल्द नहीं सुधरे, तो आईपीएल एक बार फिर यूएई जैसे विकल्पों की ओर रुख कर सकता है।फिलहाल फैंस और टीमें बीसीसीआई के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही नए शेड्यूल और वेन्यू को लेकर आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है।
