अल्मोड़ा सड़क दुर्घटना के बाद परिवहन निगम सख्त
अल्मोड़ा के मरचूला में सड़क दुर्घटना के बाद परिवहन निगम सख्ती से वाहनों की चेकिंग कर रहा है। खाई में बस गिरने का भी मुख्य कारण बस में ज्यादा सवार बैठाना था। इस हादसे में 36 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और कई लोग घायल हो गएl प्रशासन की लापरवाही का नतीजा इस घटना में साफ नजर आ रहा है। इस घटना के बाद दो एआरटीओ को भी निलंबित कर दिया है। लेकिन अब निगम बसों और टैक्सी वाहनों की सघन चेकिंग में जुटा है जिससे भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटे। अगले 10 दिनों तक निगम द्वारा गाड़ियों की ऐसी ही चेकिंग की जाएगी।
