सादगी से मनाया जाएगा उत्तराखंड स्थापना दिवस
अल्मोड़ा बस हादसे ने सभी उत्तराखंड वासियों को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में कुल 36 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। यही कारण है कि इस वर्ष उत्तराखंड स्थापना दिवस जो कि प्रत्येक वर्ष 9 नवंबर को मनाया जाता है, इस बार सादगी से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में उत्तराखंड निवास को स्थापित किया है जिससे उत्तराखंड के लोगों को सफर करने में कोई भी तकलीफ नहीं होगी और वे आराम से इस अथिति गृह में ठहर सकते हैं। साथ ही सीएम धामी ने यह भी घोषित किया कि इस बार स्थापना दिवस में होने वाले कार्यक्रमों को भी नहीं मनाया जाएगा।
