दिवाली के उजाले में प्रदूषण की मार
दिवाली आते ही पूरा भारत देश जगमगा उठता है। परंतु वहीं दूसरी तरफ पूरे देश में पटाखों की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स घट जाती है। दीपावली के पर्व में प्रदूषण का स्तर दोगुना हो जाता है। इस बार भी बाकी शहरों के साथ उत्तराखंड में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है जिससे यहाँ रहने वलोनं का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। पहाड़ों की हवा शहर की हवा से अलग से होती है। इसी वजह से लोग शहरों से पहाड़ों की ओर को आते हैं। यह चिंता का विषय है कि अगर पहाड़ों में भी प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया तो इससे यहाँ के मौसम में भी बुरा प्रभाव पड़ेगा।
