छात्रों ने काटा एमबीपीजी कॉलेज के सामने हंगामा
एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव न होने की वजह से कॉलेज के छात्र आक्रोशित हैं और धरणे पर बैठ गए हैं। बीते दिन उन्होंने आक्रोश जताते हुए एमबीपीजी कॉलेज के सामने धरण प्रदर्शन किया और साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला भी फूंका। कोई अनहोनी न हो, यह देखते हुए पुलिस ने दमकल की गाड़ी बुलाकर पुतले को जलने से बुझा दिया। लेकिन इसके बाद भी छात्रों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि अगर उनको मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो वे जल्द ही इस आंदोलन को एक बड़ा रूप दे देंगे। छात्रों के मुताबिक लंबे समय से एमबीपीजी कॉलेज में छात्र चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए थे। लेकिन अचानक से यह खबर आने से उनको भारी झटका लगा है। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों की बातों को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए छात्रनेताओं का होना आवश्यक है।
