स्टैन्डर्ड स्वीट्स हाउस में इलेक्ट्रीशियन के सिर पर गिरा सिलिन्डर, मौत
सिन्धी चौराहे, हल्द्वानी में स्टैन्डर्ड स्वीट्स हाउस में कल एक दुर्घटना घटी जिसमें एक 42 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन लालता प्रसाद के सिर पर सिलिन्डर गिर गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लालता प्रसाद किच्छा वह गुरुवार सुबह दुकान में एसी की मरम्मत करने आए थे। लालता अपने परिवार के साथ बड़े भाई के परिवार का भी खर्च उठाते थे। परंतु अब उनकी मृत्यु के बाद दो परिवारों का गुजारा होना भी मुश्किल पड़ गया है। पुलिस के अनुसार दुकान में चेन पुलिंग सिस्टम है जिससे दुकान में ऊपर बने गोदाम से सिलिन्डर को इधर-उधर किया जाता है। लेकिन कल जब ऐसे ही सिलिन्डर को ऊपर चढ़ाया जा रहा था तो चेन टूट जाने के कारण सिलिन्डर लालता प्रसाद के सिर के ऊपर पड़ गया जिससे उनके सिर के चिथड़े उड़ गए। इस हादसे के दौरान स्टैन्डर्ड स्वीट्स हाउस के कारीगर व मालिक दुकान बंद कर के भाग गए। परिजनों के हल्द्वानी आने के बाद पुलिस को बुलाया गया जिसमें परिजनों का यह भी कहना है कि पुलिस अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रही थी और बार-बार बात दबाने की कोशिश कर रही थी। अभी तक दुकान के मालिक और दो कारीगरों पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
