अंधेरे में भारतीय सेना के कैम्प
जहां आजकल के जमाने में अब ना सिर्फ शहरों में, बल्कि गांवों में भी सारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं जैसी कि बिजली, पानी इत्यादि। लेकिन अभी भी कुछ जगहें ऐसी हैं जहां बिजली पहुंचना असंभव है। चीन सीमा पर जो सेना की चौकियाँ हैं, वहाँ पर अभी भी सैनिक बिन बिजली के अपने देश की सेवा कर रहे हैं। सरकार के द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद भी दारमा, जोहार और व्यास घाटी में बनी सेना की चौकियों सहित बहुत से गांवों में अभी भी बिजली नहीं हैं। दो साल पहले इन जगहों पर बिजली पहुंचाने की सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई परंतु अभी तक काम नहीं किया गया है।
