56 वर्ष बाद दिया सैनिक को अंतिम सलामी
वर्ष 1968 में भारतीय वायु सेना का एएन-12 विमान चंडीगढ़ से लेह जाते वक्त खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में 102 भारतीय सैनिक सवार जिसमें से कुछ ही सैनिक मिल पाए थे। आज 56 वर्ष बाद कुछ पर्वतारोहियों द्वारा रोहतांग में ट्रेकिंग के दौरान बर्फ से दबे हुए 4 सैनिकों के शरीर मिले हैं जिनमें से एक शरीर उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली तहसील के गांव कोलपुड़ी के सैनिक नारायण सिंह का है। उनका शरीर गौचर से रुद्रप्रयाग लाया गया जिसके बाद छह गनेडियर रुद्रप्रयाग की बटालियन ने पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी।
