हल्द्वानी के रेलवे स्टेशन का हाल-बेहाल
हल्द्वानी के रेलवे स्टेशन की स्तिथि दिन-प्रतिदिन बद से बदतर हो रही है। कुमाऊँ के गेटवे कहे जाने वाले हल्द्वानी के रेलवे स्टेशन में यात्री छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। स्टेशन में यात्रियों के लिए स्वागत का बोर्ड तो लगा हुआ है। पहाड़ों को घूमने जाने वाले लोग ट्रेन से सफर करने के बाद स्टेशन पे उतरते हैं। स्टेशन परिसर में ना ही पीने की पानी की सही व्यवस्था है और न ही सीसीटीवी केमरे। अगर स्टेशन परिसर में चोरी भी होती है तो कोई किसी की मदद भी नहीं कर सकता है। इस समस्या से यात्रीगण और हल्द्वानी वासी बेहद परेशान क्योंकि आए दिन बढ़ती घटनाओं के लिए सुरक्षा उपकरण जैसे सीसीटीवी कैमरा आदि उपकरण स्टेशन परिसर में होना जरूरी हैं जो कि वहाँ पर अभी उपलब्ध नहीं हैं।
