गौला नदी में बने मिट्टी के टीले को हटाने की तैयारी
गौला नदी में पानी मिट्टी में मिलने से मिट्टी का पहाड़ बन गया है जिसे अब हटाने की तैयारी चल रही है। गौलापार स्टेडियम की सुरक्षा देखते हुए बुधवार को देहरादून में बैठक की गई जिसमें मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए। भारी बारिश के कारण गौला नदी में बाढ़ का पानी बढ़ गया जिससे गौला नदी में मिट्टी का एक टीला बन गया है। यह मिट्टी का टीला गौला पुल का निर्माण कार्य में बाधा डाल रहा है और साथ ही भविष्य में यह भी डर है कि इस पहाड़ की ऊंचाई बढ़ सकती है जिससे यह चोरगलिया रोड का काम भी बाधित कर रहा है। मलबे को हटाने के साथ ही सुरक्षा और चैनलाइजेशन के कार्यों को भी तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।
