अब बिजली के बिल पर मिलेगी सब्सिडी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन पर देवभूमि वासियों को तोहफा देते हुए बिजली के बिल में सब्सिडी दी है जिससे लोगों को अब काफी राहत मिलेगी। उत्तराखंड में 100 यूनिट तक और पर्वतीय क्षेत्रों में 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को सरकार अब 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी। सूत्रों के अनुसार इस योजना का लाभ लगभग 11 लाख 50 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा। इस अवसर पर सरकार द्वारा कई और योजनाओं का भी शिलान्यास किया।
