पहाड़ों में बारिश से सड़कों का हाल-बेहाल
कुमाऊँ में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है जिससे हल्द्वानी जैसे शहरों में सड़कों और घरों में जलभराव की नौबत आ गई। तो वहीं पहाड़ों की सड़कों में मलबा आ गया जिससे गाँव-पहाड़ को चलने वाली गाड़ियों को परेशान का सामना करना पड़ा। चंपावत जिले में टनकपुर-पिथौरागढ़ हाइवे ब्लॉक होने के कारण लगभग एक करोड़ का नुकसान हो गया है। स्वांला के पास हाइवे 3 दिनों से बंद है जिससे आवाजाही पूर्ण रूप से बंद है। हाइवे बंद होने के कारण जरूरी सामान भी शहर से पहाड़ों की ओर नहीं जा रहा है। इससे आसपास के लोग काफी परेशान हैं और जल्द ही प्रशासन से इसकी निवारण चाहते हैं।
