उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों की कम हो रही है संख्या
उत्तराखंड में आज के समय में बोर्ड परीक्षाएँ 2 परिषदों द्वारा संचालित की जाती हैं। एक है उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद और दूसरा सीबीएसई। आंकड़ों के हिसाब से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा कराई जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं में बच्चे कम भाग ले रहे हैं। वहीं बच्चों ने अब अपनी शिक्षा सीबीएसई के साथ करना पसंद किया है। पिछले छह सालों में विद्यार्थियों की संख्या बोर्ड परीक्षाओं में लगातार कम होते ही जा रही है। बच्चों और उनके अभिभावकों के अनुसार सरकारी स्कूलों में अच्छी सुविधाएँ न होने के कारण वे सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों में पढ़ रहे हैं। यह दर्शाता है कि सरकारी विद्यालयों और उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का स्तर कितना गिर गया है। उत्तराखंड सरकार को शिक्षा के ऊपर काम करने की जरूरत है क्योंकि अभी भी हालत कुछ इस प्रकार हैं कि हर बच्चा प्राइवेट स्कूल में जाकर वहाँ की फीस दे और वहाँ जाकर पढ़ सके।
