भीमताल में माँ नंदा-सुनंदा का निकाला गया डोला

0
Ganga Prabha News

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तराखंड के कुमाऊँ मण्डल में माँ नंदा-सुनंदा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। उत्तराखंडवासियों के लिए यह त्योहार काफी खास होता है। नैनीताल में नयना देवी मंदिर में पूजा पाठ के साथ माँ नंदा-सुनंदा की रथ यात्रा निकलती है। आज भीमताल में भी माँ नंदा के जयकारे लगे और रथयात्रा निकली जो पूरे भीमताल वासियों के आकर्षण का केंद्र बनी। रथयात्रा में पिछौड़ा और पहाड़ी आभूषण पहनी महिलायें शामिल हुई। माता के डोले को पूरे भीमताल में घुमाया गया जिसमें औरतों ने पहाड़ी वस्त्रों में और आदमियों ने कुर्ते पजामे के साथ पहाड़ी टोपी पहन नृत्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *