चेन चोरी मामले में हेड कांस्टेबल निलंबित 

0
Ganga Prabha News

शहर में चोरी की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसी ही एक घटना ब्लॉक कार्यालय के पास भी घटी जिसमें सुबह करीब साढ़े छह बजे एक महिला के गले से चेन झपट के ले गया। ब्लॉक ऑफिस के निकट कालिका कॉलोनी प्रथम लोहरियासाल तल्ला की रहने वाली धनुली देवी मंगलवार सुबह ब्लॉक स्थित ओम शांति केंद्र जा रही थी। तभी मुखानी थाने की तरफ से आ रहे दो युवक बाइक सवार ने उनकी चेन झपट ली। वहाँ पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस दौरान कालाढूँगी थाने में हेड कांस्टेबल देशराज सिंह तैनात थे। लेकिन उन्होंने इस घटना की जानकारी बैलपड़ाव चौकी को नहीं दी। यदि उन्होंने ऐसा किया होता तो चोर पकड़े जाते। ऐसी लापरवाही होने पर हेड कांस्टेबल देशराज सिंह को एसएसपी द्वारा निलंबित कर दिया। साथ ही एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने यह भी कहा कि जल्द ही उन चोरों को पकड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *