आवारा मवेशियों से परेशान गौलापार के लोग
हल्द्वानी से सटे गौलापार के निवासी इन दिनों आवारा मवेशियों से परेशान हैं। उनका कहना है कि सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इससे क्षेत्र में बाकी चीजों का खतरा भी बनता है जैसे कि ट्रेफिक जाम और फसलों को नष्ट करना। आज गौलापार निवासी एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जल्द से जल्द आवारा जानवरों को गोशाला पहुंचाया जाए जिससे उनको होने वाली परेशानियों और सड़क हादसों में कमी हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि हफ्ते भर के अंदर इस विषय पर काम नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे।
