शहर में अराजक तत्वों ने मचाया आतंक

0
Ganga Prabha News

हल्द्वानी शहर में एक बार फिर गुंडागर्दी और अराजक तत्वों द्वारा की गई हरकतें  सामने आ रही हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर हल्द्वानी की एक विडिओ वायरल हो रही है जिसमें कुछ अराजक तत्व दो लड़कियों को परेशान करते नजर आ रहे हैं। बात 28 अगस्त के रात करीब 10:30 बजे की है जब दो बहनें फिल्म देखकर वापिस अपने घर अपनी स्कूटी में जा रही थी। तभी सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास 2 गाड़ियों ने उनकी स्कूटी को घेर लिया जिसमें कुछ लड़के सवार थे। उसके बाद उन लड़कों ने करीब 1 घंटे तक उनका पीछा किया और उन पर गलत कमेंट्स भी किए। दोनों गाड़ियों के शीशे से लड़के बाहर निकल कर उन पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे और साथ ही गाड़ी भी गलत तरीके से चला रहे थे। उधर युवतियों ने इसका विडिओ बनाकर एक्स में शेयर कर दिया जिसके बाद हल्द्वानी और आसपास के लोगों ने इस पर आक्रोश जताया। विडिओ में यह भी देखा गया है कि एक आरोपी गाड़ी की खिड़की पे बैठा है और उससे गिरते गिरते बचा। वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने इस बात का संज्ञान लिया और कार सवारों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने अब पांचों आरोपियों को गाड़ी सहित पकड़ लिया है जिसमें यह भी बताया जा रहा है कि उनमें से एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

शहर में ऐसे अभद्र लोगों की हरकतें बढ़ती जा रही हैं। ऐसी घटनाओं के बाद शहर में डर का माहौल पैदा होता है जिससे युवतियाँ असहज और असुरक्षित महसूस करती हैं। इसीलिए ऐसे आरोपियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए जिससे कि भविष्य में ऐसी तुच्छ हरकत करने से पहले व्यक्ति को स्वयं डर लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *