जर्जर हालत में हल्द्वानी की रेडलाइट
हल्द्वानी शहर में यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए चौराहों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रेडलाइट लगाई गई। इतना मोटा खर्चा करने के बाद भी हल्द्वानी का यातायात अभी भी व्यवस्थित तरीके से नहीं चल रहा है। शहर में लगे रेडलाइट काम तो कर नहीं रही हैं बल्कि अब परेशानी और हादसों का मुख्य कारण बन गई हैं क्योंकि ज्यादातर रेडलाइट जर्जर हालत में है और टूटने की स्तिथि में हैं। हालाँकि एसपी सिटी हरबंस सिंह ने कहा है कि जिन कंपनियों की ये रेडलाइट है, उन्हें ये रेडलाइट बदलने का पत्राचार दे दिया गया है।
