हल्द्वानी में फिर सामने आया भू धसाव का मामला
हल्द्वानी में आए दिन भू धसाव के मामले सामने आने में हैं। सड़क का निर्माण तो हो रहा है लेकिन वह इतना मजबूत नहीं कि बारिश और पानी के तेज बहाव को सह सके। इस वजह से सड़क बार-बार टूट रही है। अभी फिर से हल्द्वानी में नैनीताल रोड में सड़क का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव के कारण धस गया। इससे पहले भी हल्द्वानी के वर्कशॉप लाइन में सड़क का एक बड़ा हिस्सा धस गया था जिसे ठीक करने में काफी लंबा वक्त लगा और साथ ही रूट डायवर्ट भी करना पड़ा। प्रशासन के मुताबिक सिंचाई विभाग की नहरें पुरानी हो गई हैं जिसकी वजह से बार-बार भू धसाव की खबरें आ रही हैं। इस विषय में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने कहा कि नैनीताल रोड पर हुए धसाव का रिपेयर शुरू हो गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुरानी सिंचाई नहरों की भी जांच जल्द ही शुरू की जाएगी जिससे कि भविष्य में भू धसाव न हो।
