क्या हल्द्वानी पुलिस पड़ गई है कमजोर ?

0
Ganga Prabha News

हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र से दबंगों की दबंगई और गुंडागर्दी की हरकत सामने आई है। टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसमें एक युवक को एक मामूली विवाद होने पर लाठी-डंडों से इतना पीट दिया कि वह अधमरा हो गया। घटना की सीसीटीवी विडिओ आने के बाद युवक के पिता इंसाफ के लिए पुलिस चौकी के चक्कर ही लगाने में हैं। यह घटना 6 अगस्त की है जिसके बाद अभी तक पुलिस मामला दर्ज नहीं कर पाई है। युवक के पिता का कहना है कि आरोपी ऊंची पहुँच वाले हैं और पुलिस उनके दबाव में रहकर काम कर रही है जिसकी वजह से अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। रामपुर रोड निवासी शोभाराम असवानी ने पुलिस को बताया कि 6 अगस्त की रात उनका दत्तक पुत्र सागर रावत रुद्रपुर से अपनी गाड़ी से आ रहा था। तभी गन्ना सेंटर के पास उसकी कुछ बाइक सवार लोगों से किसी बात को लेकर लढ़ाई होती है। लढ़ाई इतनी भयानक होती है कि वे सागर को डंडों से मार-मारकर अधमरा कर देते हैं और बाद में होश आने पर उसको सड़क में दौड़ा कर पीटते हैं। सागर के पिता का कहना है कि उन्होंने उसी दिन पुलिस को इस घटना की तहरीर दे दी थी लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। 

यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि जिस प्रशासन पर आम जनता सबसे ज़्यादा भरोसा करती है, वही उनकी मदद नहीं कर रहा। अगर पुलिस ही शहर में होने वाली ऐसी दबंगई और गुंडागर्दी को नहीं रोक पा रही है, तो आखिर कौन ये सब रोकेगा? इस तरीके से शहर का क्राइम रेट कभी नहीं हो पाएगा और गुंडे-बदमाशों के हाथ और भी ज़्यादा खुलने लग जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *