आग से मची डायग्नोस्टिक सेंटर में हड़कंप
बीते सोमवार हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र के एक डायग्नोस्टिक सेंटर में भीषण आग लग गयी। आग लगने के कारण मुखानी क्षेत्र एवं आसपास की जगह में हड़कंप मच गया। दिनदहाड़े ऐसी घटना घटने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग बुझाने का प्रयास भी किया गया। लेकिन तब तक आग इतनी बेकाबू हो चुकी थी कि कई गाड़ियां उसकी चपेट में आकर जल गई। मौके पर एसपी सिटी हरबंस सिंह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उनके मुताबिक दो कार, पांच बाइक और एक कार को जलने से बचा लिया गया है और कोई भी जनहानि की खबर नहीं आई है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अभी आग लगने का कोई कारण सामने नहीं आया है और पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।
