फिल्म निर्माता निर्देशक विक्की योगी पर मातृ शोक

0
Ganga Prabha News

उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के पूर्व सदस्य एवं निर्मता निर्देशक विक्की योगी की माता श्रीमती बसंती देवी को 40 दिन पूर्व हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनका उपचार चल रहा था। लेकिन दिनांक 28 मार्च को 2:30 बजे उनकी मृत्यु हो गयी। उनका दाह संस्कार चित्राशिला घाट रानीबाग में किया गया।आपको बता दें कि बसंती देवी का जन्म पिथौरागढ़ जनपद के धरिगाव ब्लॉक गंगोलीहाट में हुआ था। विवाह के बाद वह पंजाब, रुडकी, चंडीगढ़, बरेली, सिकंदराबाद, बनारस आदि जगह में रही। विक्की योगी के पिता गोविंदानंद महाराज सैन्य अधिकारी थे। विक्की योगी कहते हैं कि उनकी माता जी ने बहुत संघर्ष किए हैं और आगे बढ़ने में उन्हें बहुत सहयोग किया है। आज वह जो भी हैं उन्हीं के संघर्ष का नतीजा है। विक्की योगी बताते हैं कि उनकी माता जी उनकी प्रेरणा स्वरूप हैं जिन्होंने हमेशा उनका साथ दिया और उनका आशीर्वाद हमेशा विक्की योगी के साथ है। साथ ही उन्होंने सभी को संदेश देते हुए कहा कि यह जीवन की सच्चाई है जिसका सामना सभी ने करना है। इसलिए स्नेह, प्रेम, व भाईचारा बना कर रखना चाहिए।

आपको बता दें कि चित्रशिला घाट रानीबाग में मुख्य रुप से दीपक बल्यूटिया, सामाजिक नेता – शिवगणेश, राहुल कुमार, महेशानंद, अजय कुमार, गोपाल सिंह रावत, विज्ये कुमार, गणेश चंद्र, राजेंद्र प्रसाद गंगोला (चाचा), सौरव गंगोला, महेश चंद्र, कन्नूपंत, प्यारेलाल , कृष्णा कुमार, सर्वजीत प्रसाद, उमेश राम आर्य, नवीन जोशी, वीरेंद्र कुमार, जगत सिंह बनी , हरक सिंह, भुवन चंद्र जोशी , डॉ रणजीत सिंह, मथुराप्रसाद, दीपक कुमार आदि कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *