Naional championship में पदक जीतकर रोशनी सोसाइटी का किया नाम रोशन

0
Ganga Prabha News

स्पेशल ओलंपिक उत्तराखंड और रोशनी सोसाइटी के खिलाडी का राष्ट्रीय स्तर पर बोलबाला

हाल ही मे उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा पावरलिफ्टिंग की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें देश भर के सभी राज्यों से दिग्गज खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के रोशनी सोसाइटी के आदित्य गुरुरानी व कोच योगेश गुरुरानी ने भी प्रतिभाग किया।
आदित्य ने कुल मिलाकर power lifting bench press मेें एक गोल्ड , Squat में एक सिल्वर और dead lift में एक ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर के अपने अभिभावकों योगेश गुरुरानी व जया गुरुरानी , रोशनी सोसाइटी व उत्तराखंड का नाम रौशन किया।
स्पेशल ओलंपिक भारत एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल आयोजित करती है इसी के निमित्त दिनांक 25 फरवरी से 29 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के कानपुर में पावरलिफ्टिंग की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें रोशनी सोसाइटी के आदित्य गुरुरानी नें भी प्रतिभाग किया । रोशनी सोसाइटी जो कि कुमाऊं का एकमात्र दिव्यांग बच्चों का अभिभावक संगठन है तथा निरन्तर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करता है।
संस्था की अध्यक्ष व स्पेशल ओलम्पिक्स उत्तराखंड की सदस्या शिवानी पाल ने बताया कि आदित्य पहले भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कईं बार पदक जीत चुका है। बच्चों को यदि अच्छा माहौल व उचित मार्गदर्शन मिले तो वे बहुत आगे तक जा सकते हैं ।
संस्था उपाध्यक्ष हेमा परगांई व सचिव गोविन्द मेहरा नें कहा कि उन्हें बेहद खुशी होती है जब हमारा कोई बच्चा इतना अच्छा परफॉर्म करता है तथा मुख्य धारा में जुड़ने के लिए अग्रसर होता है । आदित्य आने वाले समय में विश्व स्तरीय खेलों में प्रतिभाग करनें के लिए भी तैयार है ।
आदित्य के पिता व कोच योगेश गुरुरानी जो कि उत्तराखंड स्पेशल ओलम्पिक्स के सदस्य भी हैं , आदित्य की सफलता में उनका तथा परिवार का सहयोग प्रशंसनीय है ।
समस्त रोशनी परिवार आदित्य की इस सफलता पर गौरवान्वित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *