हल्द्वानी में उत्कृष्ट कार्य कर रही 34 नर्सें हुई सम्मानित

0
Ganga Prabha News

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर अमर उजाला के सहयोग से अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन ने शुक्रवार को नगर निगम हल्द्वानी सभागार में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में विभिन्न अस्पतालों में उत्कृष्ट कार्य कर रही 34 नर्सो को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष सुचित्रा जायसवाल ने की जबकि संचालन रिम्पी बिष्ट ने किया। कार्यक्रम में संस्था द्वारा उघु नाटिका के माध्यम से नारी के सम्मान व स्वाभिमान पर जोर दिया गया।
संस्था उपाध्यक्ष अरुणा टंडन ने हेल्थ केयर के क्षेत्र में नर्सो की महत्ता पर प्रकाश डाला, और नारी के सम्मान व सशक्तिकरण पर जोर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विशिष्ट अतिथि निवर्तमान मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, मंडी समिति के अध्यक्ष अनिल डब्बू,अमर उजाला से टी सी गुरुरानी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, डा अंजली सनवाल, अंजू भट्ट, सुशीला तिवारी से डा साधना अवस्थी, ए एम ओ श्वेता भंडारी ने सम्मानित नर्सो को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए नारी की महत्ता, त्याग समर्पण व उनके उल्लेखनीय कार्यो पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि आज नारी किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नही है। कार्यक्रम में कोरियोग्राफी खुशी गुप्ता और नृत्यांगना प्रेरणा कांडपाल गायक गुंजन जोशी और आकाश प्रियदर्शन ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की फोटोग्राफी और प्रबंधन कार्य संभाला। आपको बता दें कि संस्था सचिव सुमन पाठक, सुनीता जोशी, रेनू काण्डपाल, मिथुन जायसवाल, कल्पना शर्मा, आरती कुमार, सुरभि मेहरोत्रा, बलजीत कौर, तरनजीत कौर, सिम्मी सेठी, अनीता नोगिया व नीतू अग्रवाल सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *