बनभुलपुरा कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में जोनल मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेयी ने करवाया जरूरी काम
हल्द्वानी बनभुलपुरा में जोनल मजिस्ट्रेट ए. पी. वाजपेई ने बनभुलपुरा के कर्फ्यू ग्रस्त लोगों की समस्याओं के मद्देनजर उन्हें गैस दूध तथा सब्जियों की सप्लाई शुरू करवाई साथ ही बीमार लोगों के लिए बनभूलपुरा अस्पताल को भी शुरू किया गया और बीमार लोगों को उचित उपचार की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई ।
जरूरत के अनुसार क्षेत्र में गैस वितरण का कार्य भी किया गया 11 फरवरी से कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में गैस आपूर्ति की जा रही है साथ ही सब्जी और दूध सप्लाइ का कार्य भी शुरू कर दिया गया है ।
हल्द्वानी बभूलपुरा के कर्फ्यू क्षेत्र के लाइन नंबर 17, किदवई नगर, इंदिरा नगर, नई बस्ती, और लाइन नंबर 08 के साथ ही अन्य कई क्षेत्रों में भारत गैस और इंडेन गैस का वितरण कराया जा रहा है।
बीते 11 फरवरी को बनभुलपुरा क्षेत्र में लगभग 07 हज़ार लीटर दूध, 02 गाड़ी भर राशन, 02 ट्रक भर सब्जियां और दो गैस गाड़ी की आपूर्ति की गई थी । अकड़ों के अनुसार कुल 200 गैस सिलिन्डर की आपूर्ति बभूलपुरा क्षेत्र में की गई। इसके साथ ही बिजली और पेयजल की दिक़्क़तों को भी दुरुस्त कराया गया ।
