सूखी सर्दी का कहर, बारिश की कमी से बढ़ी ठिठुरन
प्रदेश में लगातार बारिश के न होने से पहाड़ों से लेकर मैदानों तक सूखी ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। लोगों को सुबह-शाम की तेज ठिठुरन परेशान कर रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि निकट भविष्य में मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा और प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में इसी तरह का शुष्क मौसम बना रह सकता है। पोस्ट-मानसून बारिश न होने के कारण दिन और रात के तापमान के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है। मैदानी क्षेत्रों में सुबह कोहरा दिखने लगा है, जबकि पहाड़ों में तापमान गिरने से ठंड और तेज महसूस हो रही है।
अधिकतम तापमान में हो रही गिरावट से दिन के समय ही सर्दी महसूस होने लगी है, वहीं रात के तापमान में आई कमी लोगों को रात में अधिक कंपकंपी का एहसास करा रही है। मौसम विभाग ने 26 नवंबर तक प्रदेशभर में शुष्क मौसम बने रहने की संभावना जताई है।
वर्षा के सामान्य आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में नवंबर में औसतन 9.5 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस वर्ष अब तक एक भी दिन बारिश दर्ज नहीं हुई। पूरे प्रदेश का औसत 4.4 मिमी है, जो फिलहाल शून्य पर है। विशेषज्ञ मानते हैं कि बारिश होने पर ही इस सूखी ठंड से राहत मिल पाएगी।
गुरुवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से क्रमशः दो और एक डिग्री अधिक है।
