लालकिला धमाके के बाद नैनीताल में सुरक्षा सख्त, हल्द्वानी–काठगोदाम में पुलिस का कड़ा पहरा
दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए भीषण विस्फोट के बाद नैनीताल जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सभी थानों को उच्च सतर्कता अपनाने और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निरंतर निगरानी बनाए रखने के निर्देश जारी किए। निर्देशों के बाद हल्द्वानी शहर के व्यस्त बाजारों और प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई तथा व्यापक चेकिंग अभियान शुरू हुआ।
एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के नेतृत्व में विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन तलाशी और सुरक्षा सत्यापन अभियान चलाया गया। मुखानी थाना क्षेत्र में आम्रपाली के पास लगाए गए बैरियर पर प्रत्येक वाहन की गहन जांच की जा रही है। एसओ दिनेश जोशी और उनकी टीम होटल, ढाबों और सार्वजनिक स्थलों पर भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।
काठगोदाम पुलिस ने मल्ला काठगोदाम चौकी और रेलवे स्टेशन के आसपास वाहनों व यात्रियों की कड़ी जांच शुरू कर दी है। रोडवेज और तिकोनिया क्षेत्र में भी पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है।
दिल्ली की घटना के मद्देनज़र नैनीताल को पूर्ण रूप से हाई अलर्ट पर रखा गया है। संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और आवासीय प्रतिष्ठानों में आने वाले लोगों की सतत जांच की जा रही है। फिलहाल किसी तरह की संदिग्ध स्थिति सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है।
