सीमांत मिलम पहुंचे सीएम धामी, कहा– मिलम बनेगा नया पर्यटन केंद्र
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र मिलम का दौरा किया और चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी जवानों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदि कैलाश, गुंजी और ज्योलिंगकांग क्षेत्रों का ऐतिहासिक दौरा सीमांत इलाकों के लिए गौरव का क्षण रहा है। प्रधानमंत्री के वहां पहुंचने से सैनिकों का उत्साह बढ़ा है और वे सीमा की सुरक्षा में पूरी निष्ठा से जुटे हैं। सीएम धामी ने जवानों के साथ जलपान किया और उनके समर्पण की सराहना की। इसके बाद वे जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां देवसिंह मैदान में आयोजित सहकारिता मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सीमांत जिलों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और जल्द ही मिलम को एक प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे रोजगार और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी।
