रामनाथ कोविंद के दौरे पर हल्द्वानी-नैनीताल में ट्रैफिक डायवर्जन लागू

0
Ganga Prabha News

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को पंतनगर से हल्द्वानी पहुंचने वाले हैं। उनके आगमन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने हल्द्वानी और नैनीताल में विशेष ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था की घोषणा की है। सीओ यातायात नितिन लोहनी ने बताया कि यह व्यवस्था 27 और 28 अक्तूबर तक प्रभावी रहेगी।

सोमवार सुबह 11 बजे तक वीवीआईपी काफिले के हल्द्वानी पार करने तक पूरे मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। पंतनगर से हल्द्वानी आने वाले काफिले के दौरान लालकुआं से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहनों को लालकुआं ओवरब्रिज से पहले रोका जाएगा। इसी तरह, हल्द्वानी से ज्योलीकोट या नैनीताल की दिशा में जाने वाले वाहनों को भीमताल तिराहे से भीमताल मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।

फ्लीट के मोतीनगर क्षेत्र पार करने पर हल्द्वानी से लालकुआं जाने वाले वाहनों को पुराना तीनपानी तिराहा पर रोका जाएगा। तीनपानी तिराहा पार करने के बाद इंदिरानगर कट, गौलापुल, कुंवरपुर कट और खेड़ा चौकी से मुख्य मार्ग की ओर आने वाले वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा। वहीं, भीमताल से हल्द्वानी आने वाले वाहनों को भीमताल पुल से पहले रोका जाएगा। वीवीआईपी के कैंची धाम से प्रस्थान से 15 मिनट पूर्व जीरो जोन लागू किया जाएगा, ताकि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुनिश्चित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *