दो किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, जमानत पर बाहर आकर फिर शुरू किया नशे का कारोबार
देहरादून की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की कुमाऊं यूनिट ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से शनिवार सुबह एमबीपीजी कॉलेज के पास एक बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने 58 वर्षीय नारायण सिंह परगाई को 2.02 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। यह वही आरोपी है जो वर्ष 2021 में नशा तस्करी के मामले में पकड़ा गया था और साढ़े तीन साल जेल में रहने के बाद हाल ही में जमानत पर बाहर आया था।
सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स यूनिट पिछले कुछ समय से चरस तस्करी के नेटवर्क की गहन निगरानी कर रही थी। इसी दौरान चंपावत से हल्द्वानी की ओर एक बड़ी खेप आने की सूचना मिली। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देश पर कुमाऊं यूनिट ने एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ एसटीएफ परवेज अली के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी की और आरोपी को धर दबोचा।
पूछताछ में नारायण सिंह ने खुलासा किया कि उसने यह चरस चंपावत के एक गांव से खरीदी थी और इसे मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी। उसने यह भी माना कि पहले भी वह कई बार तस्करी कर चुका है। तेज़ मुनाफे की चाह ने उसे फिर अपराध के रास्ते पर ला खड़ा किया, लेकिन इस बार पुलिस ने उसके मंसूबे नाकाम कर दिए।
