दो दिनों तक जगमगाया नैनीताल, दीपावली की रोशनी से नहाए घर-आंगन

0
Ganga Prabha News

नैनीताल जिले में इस बार दीपावली का पर्व दो दिनों तक उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं सोमवार को तो कहीं मंगलवार को दीपोत्सव का जश्न देखने को मिला। शाम ढलते ही हर गली, मोहल्ला और मकान दीपों तथा बिजली की झालरों से जगमगा उठा। श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से महालक्ष्मी, भगवान विष्णु, श्रीगणेश और कुबेर की आराधना की। घरों में तरह-तरह के पकवानों की खुशबू फैली रही और लोगों ने आपसी स्नेह के साथ बधाइयाँ व मिठाइयाँ बाँटी। दीपावली की रात नैनीताल का हर कोना रोशनी से सराबोर नजर आया, जिसने अमावस्या की काली रात को भी उजाले में बदल दिया।

मंगलवार को बाजारों में फूल, गन्ने, मिठाइयों और आतिशबाजी की जबरदस्त बिक्री हुई। कुमाऊं क्षेत्र में गन्ने से लक्ष्मी बनाने की परंपरा के चलते मांग चरम पर रही। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि धनतेरस के दिन बाजार खुले रहने के कारण बुधवार को अवकाश रहेगा।

रामनगर में भी दीपावली की चहल-पहल दो दिनों तक बनी रही। शहर में सोमवार को जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लक्ष्मी पूजन किया गया। पर्व की तिथि को लेकर भ्रम के चलते इस बार छोटी दीपावली का आयोजन नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *