दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हादसा, पूर्व सीएम हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकराई – सभी सुरक्षित
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार शाम एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। यह दुर्घटना दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब उनकी कार अचानक सामने आई एक अन्य गाड़ी से बचने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। जानकारी के मुताबिक, हरीश रावत देहरादून से दिल्ली की ओर जा रहे थे। रास्ते में सामने से आई कार ने अचानक कट मारा, जिससे उनके ड्राइवर ने वाहन को मोड़ा, लेकिन नियंत्रण बिगड़ने पर गाड़ी डिवाइडर और पास से गुजर रही अन्य कारों से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि वाहन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि हरीश रावत और उनके साथ मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, सुरक्षा बढ़ाई और दूसरी कार की व्यवस्था कर उन्हें आगे भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर तेज़ रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों के कारण इस तरह की घटनाएं आम हैं। हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक प्रभावित हुआ, जिसे पुलिस ने जल्द ही सामान्य कर दिया।
