टोमेटो फ्लू से बचाव का सबसे असरदार उपाय है सफाई

0
Ganga Prabha News

सुशीला तिवारी अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रितु रखोलिया ने बताया कि टोमेटो फीवर, जिसे हैंड-फुट-माउथ सिंड्रोम भी कहा जाता है, एक वायरल संक्रमण है जो आमतौर पर पाँच साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है। यह बीमारी दो से तीन दिन तक रहती है और शरीर खुद ही संक्रमण से लड़कर स्वस्थ हो जाता है। डॉ. रखोलिया के अनुसार, इस दौरान बच्चों में सर्दी, खांसी, पेट दर्द, दस्त और हाथ-पैर तथा मुंह में दर्दनाक दाने या छाले देखने को मिलते हैं। कई बार मुंह के अंदर और किनारों पर भी छाले बन जाते हैं। यह संक्रमण छालों को छूने या साफ-सफाई की कमी, विशेष रूप से मल-मूत्र की असावधानी से फैल सकता है।

उन्होंने बताया कि टोमेटो फ्लू, खसरा और चिकनपॉक्स के लक्षणों में अंतर होता है। चिकनपॉक्स में दाने सिर से शुरू होकर पूरे शरीर में फैलते हैं, जबकि टोमेटो फ्लू में ये मुख्यतः हाथ, पैर और मुंह तक सीमित रहते हैं। डॉक्टर ने सलाह दी कि प्रभावित बच्चों को पर्याप्त तरल पदार्थ दें और किसी भी लक्षण पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *