हल्द्वानी में होटल मैनेजर पर ताश खेलने से मना करने पर हमला, CCTV में कैद हुई गुंडागर्दी
हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस का एक और उदाहरण मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 की रात सामने आया। गौलापार स्थित रॉयल स्पाइस होटल एंड रेस्टोरेंट में कुछ युवक कमरे की मांग लेकर पहुंचे। जब होटल मैनेजर रमेश चंद्र ने कमरे के उपयोग का कारण पूछा, तो युवकों — जिनमें करण नौला, गौरव रावत, दीपांशु मेहरा और उनके साथी शामिल थे — ने बताया कि वे ताश खेलने के लिए जगह चाहते हैं।
होटल के नियमों के अनुसार ऐसी गतिविधियों की अनुमति न होने पर मैनेजर ने इनकार कर दिया। इसी बात पर युवक भड़क उठे और उन्होंने मैनेजर से बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद हिंसा में बदल गया। आरोपियों ने बेल्ट और करंजे (कड़े) से रमेश चंद्र की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई। घायल मैनेजर को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के बाद उन्होंने पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है।
यह घटना न सिर्फ स्थानीय कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करती है कि नियमों का पालन करने वालों की सुरक्षा कौन सुनिश्चित करेगा?
