नैनीताल की मॉल रोड पर जमीन के दाम उछले

0
Ganga Prabha News

उत्तराखंड में संपत्ति खरीदना अब पहले से ज्यादा खर्चीला हो गया है। रविवार से राज्यभर में नए सर्किल रेट लागू हो गए हैं, जिनमें औसतन 22 फीसदी तक की वृद्धि दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा असर नैनीताल में देखा गया है, जहां दरों में 50 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। मॉल रोड अब कुमाऊं का सबसे महंगा क्षेत्र बन गया है — यहां बोट स्टैंड से एसबीआई तक जमीन के दाम एक लाख से बढ़कर डेढ़ लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर तय किए गए हैं। हल्द्वानी में भी नैनीताल रोड स्थित मंगल पड़ाव इलाके में दरें 50 हजार से बढ़कर 75 हजार रुपये हो गई हैं। ऊधमसिंह नगर में 22 से 25 फीसदी तक की वृद्धि की गई है। वहीं, झील और हिमालयन वैली के आसपास की प्रॉपर्टी पर 40 फीसदी और अन्य इलाकों में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *