दीपावली पर नैनीताल में लौटेगी सैलानियों की रौनक
लंबी बरसात और दैवीय आपदा के कारण ठप पड़े पर्यटन कारोबार में अब फिर से जान लौटने लगी है। होटल व्यवसायियों की मानें तो दीपावली सीजन इस बार राहत लेकर आ रहा है। खास बात यह है कि अब तक नैनीताल और इसके आसपास के क्षेत्रों में लगभग 25 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जबकि बुकिंग की रफ्तार लगातार बढ़ रही है।
हर वर्ष दीपावली पर नैनीताल, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, रामगढ़ और मुक्तेश्वर जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है। होटल संचालक राज गुप्ता का कहना है कि नवरात्र का सीजन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा था, लेकिन अब 18 से 30 अक्टूबर तक के लिए कमरे बुक कराने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं, होटल व्यवसायी आलोक साह भी मानते हैं कि दीपावली पर कारोबार में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
साहसिक पर्यटन से जुड़े कारोबारी नितिन राणा का कहना है कि नैनीताल और कैंची धाम आने वाले यात्रियों में पैराग्लाइडिंग को लेकर विशेष आकर्षण रहता है। बरसात के चलते यह गतिविधि बंद थी, लेकिन अब खुलते ही पर्यटक बड़ी संख्या में इसका आनंद ले रहे हैं। राणा का मानना है कि आपदा से हुए नुकसान के निशान धीरे-धीरे मिट रहे हैं और दीपावली पर पर्यटन कारोबार में नई ऊर्जा का संचार होगा।
