धामी ने किया उत्तराखंड की पहली अंतरराष्ट्रीय फेंसिंग स्पर्धा का उद्घाटन

0
Ganga Prabha News

उत्तराखंड में पहली बार अंतरराष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। एशियन कैडेट कप फेंसिंग टूर्नामेंट शुक्रवार से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के मानसखंड परिसर के बहुउद्देशीय हॉल में शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। टूर्नामेंट निदेशक सागर लागू के अनुसार, नेशनल गेम्स के बाद राज्य में इस स्तर की बड़ी खेल स्पर्धा आयोजित की गई। भारत में एशिया स्तर की फेंसिंग चैंपियनशिप पहली बार हुई, जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों पर पूरी तैयारी की गई और खेल विभाग के साथ प्रशासन ने भी विशेष सहयोग दिया।

चार दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में अंडर-17 आयु वर्ग के लड़के और लड़कियां फॉइल, एपी और सेबर श्रेणियों में उतरे। प्रतियोगिता में छह लीग और छह नॉकआउट राउंड खेले गए। 19-20 सितंबर को व्यक्तिगत जबकि 21-22 सितंबर को टीम मुकाबले संपन्न हुए। भारत के 192 खिलाड़ियों के साथ अन्य देशों से लगभग 50-60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और करीब 60 सपोर्ट स्टाफ ने आयोजन में योगदान दिया। मेहमान खिलाड़ी गुरुवार को ही उत्तराखंड पहुंचे और नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में ठहरे। शुरुआती स्तर पर 21 देशों की टीमों की पुष्टि हुई थी, लेकिन अंततः 17 देशों तक ही सहभागिता सीमित रही। पाकिस्तान, नेपाल, चीन, मलयेशिया, सीरिया और ईरान की टीमें शामिल नहीं हो पाईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *