UCC बिल-सोशल मीडिया पर पोस्ट आपको पड़ेगा भारी, हंगामा रोकने के लिए हल्द्वानी में लगी फोर्स
विधानसभा सत्र में आज जब यूसीसी बिल सदन के पटल पर रखा गया है तो ऐसे में पूरे उत्तराखण्ड राज्य में कई संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा हेतु पुलिस फोर्स तैनात की गई है ताकि किसी भी प्रकार से कोई दंगे या विद्रोह की स्थिति पैदा न हो ।
हल्द्वानी में भी मुस्लिम समुदाय विशेष वाले कुछ क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है सुरक्षा इंतेजाम के चलते बनभूलपुरा से लेकर जवाहर नगर तक लगातार पुलिस फोर्स अपना मूवमेंट कर रही है।
नैनीताल एसएसपी प्रहलाद मीणा हल्द्वानी में खुद मौके का मुआयना कर रहे हैं, उनका कहना है कि आज के विधानसभा सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से सख्त है । यूसीसी बिल के विधानसभा में आने के बाद से लेकर विधानसभा सत्र तक हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना होने पाए, साथ ही साइबर सेल भी सोशल मीडिया पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है किसी भी प्रकार का कोई पोस्ट आपको परेशानी में डाल सकता है नैनीताल एस एसपी प्रह्लाद मीणा द्वारा और उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।

